लालगंज कस्बे में सादगी के साथ बाबा साहब को किया नमन
कुदरहा, बस्ती। महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129 जयंती लालगंज कस्बे में लाकडाउन के कारण सादगी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग कााा पालन करते हुए मनाया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर बाबा साहब को नमन किया। उहोंने कहा कि लॉकडाउन सभी लोग पालन करे। अपने घरों में सीमित संसाधनों में जयंती मनाये, जिससे लॉकडाउन व सोसल डिस्टेंशिंग का संकल्प न टूटे। बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर बांधने के लिये संकल्पित रहे। बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। दलित बौद्घ आन्दोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरूद्घ अभियान चलाया। विशिष्ट अतिथि कंतराम बौद्ध ने कहाँ कि बाबा साहेब स्वंत्रत भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये और हमेशा भाई चारा बना रहना चाहिये।
इस मौके पर ओमप्रकाश गौतम, राम प्रसाद, रंजीत आदि मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान…