बीआरसी बहादुरपुर में बीईओ के साथ प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न
शत प्रतिशत सफलता हेतु छात्रों से कराया जाए पूर्व अभ्यास: बीईओ
बहादुरपुर, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। नवम्बर माह में 29 और 30 तारीख को आयोजित नेट परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
दो पालियों में आयोजित इस बैठक में एआरपी मनोज उपाध्याय ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 29 और 30 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रत्येक शिक्षक संकुल अपने-अपने विद्यालय में छात्र उपस्थिति एवं परीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक कक्षा में नामांकित बच्चों का 85 प्रतिशत बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित किया जाय तथा ओएमआर सीट भी भरा जाय। इस दौरान परख एप को सभी अध्यापकों से डाउनलोड करने का आग्रह किया गया।
बैठक के दौरान बीईओ प्रभात श्रीवास्तव ने कहा की जो भी ऑनलाइन कार्य विभाग के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे हैं वह समय रहते सभी लोग पूरा कर लें। निर्देश दिया कि 29 और 30 नवंबर को होने वाली नेट की परीक्षा के शत प्रतिशत सफलता हेतु छात्र छात्राओं को परीक्षा पूर्व अभ्यास कराया जाए। परीक्षा में इस बार ए प्लस ग्रेड को प्राप्त करना सभी विद्यालय के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी। परीक्षा तिथि पर विद्यालयों में पूड़ी सब्जी एवं मीठा हलुआ बनाएं जाएं। कहा कि रीड एलांग ऐप पर मॉडल प्रश्न पहले से ही तैयार है। उसको बच्चों को प्रत्येक दिन सभी शिक्षक अभ्यास करते रहें जिससे नेट परीक्षा के दिन सुचिता पूर्ण तरीके से परीक्षा बच्चे प्रतिभाग कर सकें।
मासिक समीक्षा बैठक में मुख्यरूप से शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह, अटल विहारी उपाध्याय, अमरेंद्र सिंह, रीता शुक्ला, विन्देश्वरी मिश्र, सूर्य प्रकाश शुक्ल, पंकज सिंह, उमाशंकर के साथ ही बड़ी संख्या में परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।