पुरानी पेंशन बहाली की सूची परिषद को भेजने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने किया नवागत लेखाधिकारी का स्वागत
बस्ती। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001, 2004, उर्दू बीटीसी, मृतक आश्रित की पुरानी पेंशन बहाली की सूची शासन को शीघ्र प्रेषित करने हेतु अपर जिलाधिकारी और बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने के बाद संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने एडीएम को अवगत कराया कि शासन द्वारा सूची भेजने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है फिर भी अभी तक बस्ती जनपद की सूची शासन को प्रेषित नहीं की गई है। इससे लाभान्वित शिक्षकों में आक्रोश है। इसलिए सूची शीघ्र भेजवाया जाय। उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि 7 विकास खण्डोें सल्टौआ गोपालपुर, परसुरामपुर, रामनगर, बनकटी, दुबौलिया, हर्रैया, कुदरहा के शिक्षकों, कर्मचारियों का डीए और दो विकास खण्डों का बोनस सीटीओ से पास कराकर खातों में भेजवा दिया गया है।
ज्ञापन देने के दौरान संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष परसरामपुर देवेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष गौर राज कुमार सिंह, विजय कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे। इसी कड़ी में नवागत लेखाधिकारी श्री अभिनय कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संघ पदाधिकारियों ने ने निवर्तमान लेखाधिकारी गुलशन उवर को विदाई देने के साथ ही और नवागत लेखाधिकारी अभिनव कुमार सिंह का स्वागत किया गया।