परिषदीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का विधायक नें किया लोकार्पण
हर्रैया, बस्ती। जिले के विकास क्षेत्र हर्रैया के प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण हर्रैया विधान सभा के विधायक अजय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल व खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने संयुक्त रूप से किया। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। दीप मंत्र दीप ज्योति परम ज्योति अभिनंदन, मंगल, छवि, सौरभ ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र, तथा पुस्तक देकर स्वागत किया गया। संस्कृत स्वागत गीत समुद्र वसने देवी पर भावपूर्ण प्रस्तुति कर छवि, रिया, शादिया अस्तुति छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर दिया। छवि, रिया,नेहा, निधि, अंबिका, मंगल, अंशुमान, अंश, विवेक मिश्रा द्वारा संगीतमय राम कथा की भावनात्मक नाट्य प्रस्तुति मनमोहक तथा धार्मिक भावनाओं को जागृत करने वाली थी।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कटिबद्ध है। जिसे लेकर लगातार नित नए प्रयास किये जा रहे हैं जिसका प्रभाव अब परिषदीय स्कूलों में दिखने लगा है। संसाधनों से लैस परिषदीय स्कूल अब किसी कान्वेंट से कम नहीं हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हर्रैया खंड के सह संघचालक डॉ विनोद कुमार शुक्ल, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश मिश्र, कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री राघवेंद्र सिंह, राजकुमार तिवारी, संतोष शुक्ल, रामसागर वर्मा, अखिलेश सिंह, सदावृक्ष शर्मा, बलिराम, केशराम, सुरभि पटेल, विजय कुमार के साथ बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।