आजीविका मिशन के डीसी ने पौधे के नर्सरी का निरीक्षण
-स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खोली पौधे की नर्सरी
नर्सरी से पौधे को नर्सरी से बिक्री कराने की महिलाओं ने मांग
दुबौलिया बस्ती। टुबौलिया विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधों की नर्सरी लगाई है। नर्सरी का निरीक्षण आजीविका मिशन के डीसी एनआरएलएम राम दुलारे यादव व एड़ीओ आईएसवी मनोज यादव ने निरीक्षण किया। समूह की महिलाओं ने नर्सरी से पौधों की विक्री कराने की मांग की।
सिरसिया गांव में मालती के खेत में पौधों की नर्सरी मां सन्तोषी महिला स्वयं सहायता समूह की द्वारा किया गया है। पिछली बार पौधों की विक्री न होने से समूह की महिलाओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। महिलाओं ने पौधों की नर्सरी तैयार होने के बाद पौधों की उठान के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदया जी से निवेदन थी।
शुक्रवार को आजीविका मिशन के डीसी राम दुलारे यादव व दुबौलिया के एड़ीओ आईएसबी मनोज यादव ने पहुंचकर पौधे के नर्सरी का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से जानकारी ली। इस मौके पर समूह की महिलाओं ने बताया कि पिछली बार पौधों की उठान न होने से काफी नुकसान हो गया था। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधों की उठान कराने की मांग की है।
About The Author
-स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खोली पौधे की नर्सरी नर्सरी से पौधे को नर्सरी…