ईंद पर खरीददारी न करके प्रधानाध्यापक ने जरुरतमंदों राहत सामाग्री वितरित कर पेश की मानवता की मिशाल
बस्ती। बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवकी के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल प्रधानाध्यापक संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी वि० क्षे० बनकटी बस्ती ने इस बार ईद की खरीदारी न करके जरुरतमंद में राहत सामाग्री का वितरण कर मानवता की मिशाल पेश की है।
राज्य अध्यापक पुस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल प्रधानाध्यापक ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी में ईंद पर खरीददारी न करके 38 गरीब परिवारों को प्रति किट 6 किलो चावल, 5 किलो आटा, 3 किलो आलू, एक किलो प्याज, एक पैकेट मसाला,एक किलो नमक,सवा किलों अरहर की दाल, ढ़ाई सौ ग्राम सोयाबीन, आधा लीटर सरसो का तेल, एक साबुन खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।
लॉकडाउन में विभिन्न प्रदेशों से गांव आ रहे प्रवासी मजदूरों की मदद एवं सेवा करने में सभी लोग जुट गये है। यहीं प्रधानाध्यापक ने जरुरत मंदों को ईद पर खरीददारी न करके सहायता सामाग्री वितरित किया।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवकी के राज्य अध्यापक पुरस्कार…