कलवारी क्षेत्र में कुछ इस तरह आकाशीय बिजली के चपेट में आई महिला, हुई दर्दनाक मौत
जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्सडा गांव में शनिवार की देर शाम करीब 8 बजे आई तेज आंधी व बारिस के बीच आकाशीय बिजली गिरनें से करीब 50 वर्षीय प्रेमलता पत्नी स्व. राम चंदर गंभीर रूप से झुलस गई। आसपास के लोगों नें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जिला अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
ग्राम प्रधान मो.अफसर नें बताया कि प्रेमलता बारिश के दौरान अपने घर में थी अचानक घर के पास नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके चपेट में आने से प्रेमलता बुरी तरह झुलस गई। महिला के पति की मौत पहले हो चुकी है घर में तीन मासूम बच्चे हैं। घटना के बाद बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
About The Author
जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्सडा गांव में शनिवार की देर शाम करीब 8…