कुछ इस तरह गायघाट में पुलिस जवानों व स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत करते हुए किया उत्साहवर्धन
कलवारी, बस्ती। राष्ट्रहित में अपने परिवारों की परवाह किए बिना वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लगातार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे पुलिस जवानों व स्वास्थ्य कर्मियों का जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट बाजार सोमवार को स्थानीय लोगों नें पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया।
क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में पैदल मार्च के दौरान स्थानीय लोगों नें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस के जवानों व चिकित्सकों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं गायघाट मेन चौक में पांच वर्ष की ब्यूटी ने पूजा की थाली के साथ कोरोना योद्धाओं की आरती उतारी। पैदल मार्च के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी कुदरहा डॉ फ़ैज़ वारिस, डॉ. आफताब रजा, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र, शिवधारी आदि उपस्थित रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। राष्ट्रहित में अपने परिवारों की परवाह किए बिना वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण…