कोरोना संकट काल में संचारी रोग न बढने पाये इसके लिये प्रदेश सरकार गंभीर: दयाराम चौधरी
बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुसमौर में संचारी रोग एवं महामारी से बचाव हेतु सफाई कर्मियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट काल में संचारी रोग न बढने पाये इसके लिये प्रदेश सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस दिशा में गंभीर है।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि पूर्वान्चल में मस्तिष्क ज्वर के कारण अनेक मासूम दम तोड़ देते थे, पूर्व की सरकारों ने मस्तिष्क ज्वर पर नियंत्रण के लिये कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही जमीनी धरातल पर कार्य किया गया और इसका परिणाम यह हुआ कि इस रोग पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है। सफाई कर्मियों से उन्होने आवाहन किया कि वे स्वच्छता अभियान के साथ ही अपने सुरक्षा पर भी ध्यान दें। विधायक दयाराम ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी पर हम शारीरिक दूरी बनाकर, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग कर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि घर के बुर्जुगों पर भी विशेष ध्यान दें।
About The Author
बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत…