खुशहालगंज के ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदों में वितरित की राहत सामाग्री
दुबौलिया बस्ती। कोरोना वायरस महामारी में ग्राम प्रधान ने जरूरमंदों में अपना हाथ बढ़ाया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिध बिजय शंकर सिंह ने ग्राम पंचायत मे साढे तीन सौ खाद्यान्न किट का बितरण जरूरत मंद परिवारो को दिया जिसमे आलू प्याज सोयाबीन अरहर दाल ,नमक माचिस , हल्दी तेल सहित अन्य जरुरी सामानो की खाद्यान्न किट का वितरण घर घर जाकर किया।
प्रधान प्रतिनिध ने कहा कि बितरण मे सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया जरूरतमंदों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। लोगों से लाॅकडाउन पालन करने व अपने अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। लोग साफ सफाई के साथ दिन में कई बार हाथ को धुले। इस मौके पर राजकुमार सिंह इंद्र नाथ सिंह राजेंद्र सिंह बिजय प्रकाश तेज भान सिंह श्रीश्र सिंह ,अमरपाल आनंद प्रताप सिंह अमर बहादुर सिंह गिरीश, अमर पाल, राहुल सिंह मौजूद रहे।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। कोरोना वायरस महामारी में ग्राम प्रधान ने जरूरमंदों में अपना हाथ बढ़ाया है।…