गोवा व दिल्ली से आये चार युवक को कराया गया कोरंटाइन
कप्तानगंज(बस्ती)। कप्तानगंज के महुआरी गांव में गोवा और दिल्ली से आए चार लोगों के गांव में घुसने से गांव में हड़कंप की स्थिति मच गई। विरोध के बाद लोग सीएससी कप्तानगंज पहुंचे सूचना पर स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम ने गांव पहुंच चारों को विद्यालय में कोरंटाइन करा दिया। दिल्ली और गोवा से 4 लोग गांव पहुंच गए जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो बाहर से आए लोग जांच के लिए सीएससी कप्तानगंज पहुंचे जहां परीक्षण के बाद उन्हें डा मासूमा खातून की टीम ने पुलिस बल के साथ प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में 14 दिन के लिए कोरनटाइन करा दिया। प्रधान मंझरिया मनोज गिरी ने बताया कि लगातार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं विद्यालय पर साबुन सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था कर दी गई है।
About The Author
कप्तानगंज(बस्ती)। कप्तानगंज के महुआरी गांव में गोवा और दिल्ली से आए चार लोगों के गांव…