ग्रामीण इलाके में तिघरा इंटर कालेज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों ने बढ़ाया विद्यालय का मान,शिक्षकों ने दी शुभकामना
दुबौलिया बस्तीI प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है इसे साबित कर दिखाया है तिघरा इंटर कालेज के मेधावियों ने। ग्रामीण इलाके में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दुबाैलिया विकास खण्ड के राम आसरे चौधरी किसान इंटर कालेज तिघरा के मेवाधावियों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में बेहतर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है। मेधावियों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। परिणाम अच्छा आने से बच्चों एवं अभिभावको में काफी खुशी है। अभिभावको ने बताया कि बच्चों ने सीमित संसाधन एवं विना कोचिंग के पुस्तक से पढ़कर अपना लोहा मनवाया है। अभिभावकों ने तिघरा के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के लिए धन्यवाद दिया।
छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्रवन्धक राम ग़ुलाम चौधरी, प्रधानाचार्य राम नरायन चौधरी,शिक्षक समीर श्रीवास्तव, प्रेम नाथ यादव, आरडी निषाद, आर जे यादव, राम लगन चौधरी, सुरेश लाल श्रीवास्तव सहित शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर शुभकामनाए दी।
तिघरा के हाईस्कूल के टॉपर
खुशी चौधरी पुत्री राधेश्याम चौधरी डेईडीहा बुर्जुग ने हाईस्कूल की परीक्षा में 529/600 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन की है। खुशी चौधरी ने बताया कि पुस्तक से पढ़ाई कर अच्छा अंक लाया जा सकता है। मेहनत व लगन से पढ़ाई कर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।
ज्योती पुत्री शिवनाथ ने हाईस्कूल की परीक्षा में 520/600 अंक लाकर अपना लोहा मनवाया है। ज्योती ने बताया कि पुस्तक को पढ़कर अच्छा अंक लाया जा सकता है। शिशकों ने अच्छे ढंग से पढ़ाने से अच्छा अंक मिल सका। अच्छे अंक लाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है।
मनीषा चौधरी पुत्री त्रिभवन चौधरी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 520/600 अंक लाकर विद्यालय के साथ माता -पिता का नाम रोशन किया है। मनीषा ने बताया कि विना कोचिंग के पुस्तक से तैयारी करने से अच्छा अंक मिल सका।
कविता चौधरी पुत्री परशुराम चौधरी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 520/600अंक लाकर विद्यालय की टॉप सूची में नाम दर्ज कराया है। कविता ने बताया कि शिक्षको के बेहतर ढंग से पढ़ाने से अच्छा अंक मिल सका।
अर्चना चौधरी पुत्री राम नरायन चौधरी को हाईस्कूल की परीक्षा में 516/600 अंक मिला है। परीक्षा में पुस्तक पढ़ने से अच्छा अंक मिला है। विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों के मार्ग दर्शन में पढ़ाई करने से बेहतर अंक मिल सका।
इंटर मीडिएट के मेधावियों ने लहराया पंचम
चन्द्रमा पांडेय पुत्र भागवत प्रसाद पांडेय इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेधावी रहे। चन्द्रमा पांडेय ने बताया कि कठिन परिश्रम से 421/500 अंक मिले है। पुस्तक के साथ कठिन परिश्रम से बेहतर परिणाम मिल सकता है।
बन्दना पुत्री राम गुलाम ने बताया कि तिघरा इंटर कालेज के शिक्षकों ने अच्छे ढंग से पुस्तक को पढ़ाया। इसलिए इंटर मीडिएट की परीक्षा में 420/500 अंक मिल सकेI
दिनेश कुमार पुत्र राम धनी ने बताया कि पुस्तक से तैयारी करने से अच्छे अंक मिले है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 408/500 अंक मिले है। अच्छे अंक के लिए कठिन परिश्रम करने की जरूर हैI
About The Author
दुबौलिया बस्तीI प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है इसे साबित कर दिखाया है तिघरा…