छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में छ्त की कुण्डी से लटकती मिली लाश
बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र स्थित कनरवपुर में शनिवार को दिन में स्नातक की छात्रा का शव घर के अंदर छत की कुंडी में दुपट्टे से लटकता मिला। मौके पर पहुंंचे थाना प्रभारी सौदागर राय ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है। घटना की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। कनरवपुर निवासी लोकनाथ की बेटी रानी उर्फ सपना (20) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पढ़ाई के साथ ही वह सिलाई का काम भी करती थी। पुलिस पूछताछ में मृतका की मां सीमा देवी ने बताया कि दिन में कुछ काम से घर से बाहर गई थी। घर पर बेटी अकेले थी।
दोपहर करीब दो बजे घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर अनहोनी की आशंका हुई। आस-पड़ोस में सूचना दी तो ग्रामीण जुट गए और किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो अंदर छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे झूलती रानी उर्फ सपना की लाश दिखी। सूचना पर थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
About The Author
बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र स्थित कनरवपुर में शनिवार को दिन में स्नातक की छात्रा…