छावनी के प्रताप गांव निवासी एक युवक ने लगाई फांसी
छावनी बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
प्रतापपुर गांव के जगदीश (35) पुत्र रामलखन निषाद आपने घर में कुछ दिनों से अकेले रहता था। पत्नी मायके गई थी। शनिवार को देर शाम तक घर ठीकठाक था। रविवार को सुबह से उसके घर का दरवाजा नहीं खुला। पत्नी का कई बार फोन नहीं उठा तो उसने पड़ोसी के घर फोन कर अपने पती के बारे में जानकारी करने लगी। पड़ोसी सुंदर के जब उनके घर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। गांव के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर कमरे में देखा तो छत की कुंडी में रस्सी से लटकी जगदीश की लाश मिली। लोगों इसकी सूचना पत्नी और पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
About The Author
छावनी बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या…