डा० अमर नाथ द्विवेदी का बीती रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत पर लोगों ने जताया शोक
बस्ती। विशेषरगंज में स्थित जय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के संचालक 65 वर्षीय डा० अमर नाथ द्विवेदी का बीती रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वे अमोढ़ा कस्बे के पास स्थित महादेवा पूरन के निवासी थे । बीते 18 जून की रात उन्हें घर पर ही ब्रेन हैमरेज हो गया । उन्हें लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा था।
क्षेत्र में काफी लोकप्रिय डा० द्विवेदी पांच पुत्रियों और एकमात्र पुत्र के पिता थे । बेटा और एक बेटी उ०प्र० पु० में सेवारत हैं । पुत्र और एक पुत्री अविवाहित हैं तथा शेष चार पुत्रियां शादी शुदा हैं । क्षेत्र के डा० बी आर सिंह, डा० राजवंत प्रताप सिंह, डा० भानु प्रताप सिंह, डा० के के यादव, डा० बेचू यादव,डा० विपिन कुमार, डा० प्रवीन कुमार सिंह, पत्रकार सुरेन्द्र कुमार सिंह, विकास सिंह, वैभव सिंह, पल्लवी सिंह, शिवकुमार गौतम, ग्राम प्रधान लाल बहादुर,लल्लू चौधरी समेत तमाम गणमान्य नागरिकों ने डा० द्विवेदी के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त ।किया है।
About The Author
बस्ती। विशेषरगंज में स्थित जय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के संचालक 65 वर्षीय डा० अमर नाथ द्विवेदी…