तिघरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में केस दर्ज
दुबौलिया थाना क्षेत्र के तिघरा गांव मे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले।जिस से दोनो के तीन लोग घायल हो गये। मुकामी पुलिस ने दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी दुबौलिया भेजा।
जानकारी के अनुसार तिघरा गांव निवासनी शबाना खातून और अकरम के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार की देर रात दोनो पक्षो मे कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले। दुबौलिया पुलिस ने अकरम की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर घायल हाजरा खातून को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी दुबौलिया भेजा। वही दूसरे पक्ष शबाना खातून ने मारपीट के दौरान छेड़खानी का भी आरोप लगाया है।मुकामी पुलिस ने शबाना खातून की तहरीर पर सात लोगो के विरूद्ध 147,354, 324, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज घायल नूर जहा को मेडिकल कॉलेज के लिए सीएचसी दुबौलिया भेजा।
About The Author
दुबौलिया थाना क्षेत्र के तिघरा गांव मे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट दो पक्षों मे…