धनवंतरी औषधि केंद्र तथा फैक्चर क्लीनिक धरमूपुर ने किया निःशुल्क पोधों का वितरण
दुबौलिया, बस्ती। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रेम कुमार त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री धनवंतरी औषधि केंद्र तथा फैक्चर क्लीनिक पर कार्यरत सोनू कुमार ने दुबौलिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव में करीब 25 घरों पर जाकर निशुल्क पौधे वितरित किए। उन्होंने पौधे वितरण के साथ कुछ चिन्हित स्थानों पर पौधे भी लगाए और उन को सुरक्षित रखने के जरूरी कदम उठाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार त्रिपाठी ने बताया इस धरा पर मानव जीवन हरे पेड़ों के बिना बेकार है, धरा के आभूषण ए वृक्ष है, मनुष्य जीवन के अभिन्न अंग है लेकिन जिस तरह लोग नासमझी के चलते हरे पेड़ों को काट रहे हैं उससे आने वाले दिनों में काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती है। इस मौके पर जैशराज मौर्या,शशिधर द्विवेदी, बड़े मुन्ना, उमाशंकर, दयाशंकर पाण्डेय, हनुमंत लाल तिवारी, देवब्रत सिंह, प्रमोद, रिकू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रेम कुमार त्रिपाठी एवं…