नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अभियान चलाकर दुकानों की चेकिंग करने का डीएम ने दिया निर्देश
बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अभियान चलाकर दुकानों की चेकिंग करने का निर्देश दिया है। उन्हें विशेष रूप से कोरोना वायरस के कारण सैनिटाइजर की व्यवस्था तथा मास्क लगाने की स्थिति का निरीक्षण करना होगा, जो व्यक्ति या दुकानदार मास्क नहीं लगाएगा उसका कोविड-19 महामारी अधिनियम के तहत चालान करते हुए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करे।
इस संबंध में एडीएम रमेश चंद्र ने सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक भी किया है तथा उन्हें मास्क लगाने एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। साथ ही दुकान एवं बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाना भी सुनिश्चित करना होगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों…