पम्प सेट मशीन पलटने से हथियांव कला गांव में अधेड़ की मौत
कुदरहा,बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव कला गांव में एक बुजुर्ग के ऊपर पंप सेट मशीन पलट जाने से मौत हो गई।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे 60 वर्षीय राम लुटावन अपने गन्ने को खेत को सीचने के लिए पंप सेट मशीन खींच कर खेत में ले जा रहे थे। आसमान सिंह के खेत के पास चकरोड से मशीन को उतारते समय ढलान ज्यादा होने के कारण मशीन अनियंत्रित होकर ऊपर पलट गया।जिससे राम लुटावन बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा लाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा योगेंद्र नाथ मय टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
About The Author
कुदरहा,बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव कला गांव में एक बुजुर्ग के ऊपर पंप सेट…