पीएम मोदी नें नकटीदेई की सरपंच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बातचीत
बस्ती। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान और सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने बस्ती जिले के नकटी देई बुजुर्ग ग्राम पंचायत की प्रधान वर्षा सिंह से बातचीत की। प्रधानमंत्री से बातचीत में वर्षा ने बताया कि मेरे गांव में लॉकडाउन का पूर्णतया पालन हो रहा है। साथ ही आशा, एनएनएम समेत अन्य लोग घर-घर जाकर जागरुक कर रहे हैं कि सभी लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग भी पालन करें। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा तो नकटी देई प्रधान वर्षा ने बताया कि सभी केंद्रीय योजनाओं के बारे में लोग जागरुक हैं और उन्हें इसका लाभ मिल रहा है। लॉकडाउन पर वर्षा ने कहा कि गांव के लोग इसका पालन कर रहे हैं और वह इस बात को मानते हैं कि वे घर में सुरक्षित हैं।
वहीं ग्राम पंचायत नकटीदेई के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ग्राम प्रधान द्वारा की गई बातचीत की जानकारी दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम व राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।
About The Author
बस्ती। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के विभिन्न…