बस्ती: प्यार में मिला धोखा, पुलिस की कार्यवाही से निराश युवती नें कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
बस्ती। लिव इन रिलेशनशिप में मिला धोखा और पुलिस से मिली निराशा से परेशान युवती ने मंगलवार को बस्ती जिले के कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ ही देर बाद कोतवाली पुलिस युवती को कोतवाली उठा ले गयी। पूछताछ के बाद उन्हे छोड़ दिया गया।
बता दें कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया खास की रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि उसके मामले में कोतवाली में डीपी एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में 08 फरवरी को केस दर्ज हुआ जिसमे पांच लोग आरोपी हैं।
पीड़ित युवती नें कहा कि विवेचक नें आरोपियों को पर्याप्त समय दिया। हर स्तर से उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गयी है इसके बावजूद पुलिस उनकी गिरफ्तारी नही कर रही है। पुलिस से मिल रहे संरक्षण के कारण आरोपियों के हौसले बंलुद हैं और तरह तरह की धमकियां दे रहे हैं।
कहा कि हर जगह से निराश होकर वह बेमियादी धरने पर बैठी, जहां से कोतवाली पुलिस जबरिया उठा ले गयी। पूछताछ के बहाने घण्टों कोतवाली में बैठाकर रखा। एक तो सक्षम अधिकारियों द्वारा न्याय नही मिल रहा है दूसरे आवाज उठाने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
About The Author
बस्ती। लिव इन रिलेशनशिप में मिला धोखा और पुलिस से मिली निराशा से परेशान युवती…