प्रशासन से अनुमति के लिये कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने सौंपा ज्ञापन
◆श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिये कांग्रेस ने लगाया 1 हजार बस
◆प्रशासन से अनुमति के लिये कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियोें ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सोमवार मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर श्रमिक कामगारों को उनके घर भेजने के लिये कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित एक हजार बसों को अनुमति दिये जाने की मांग किया।
ज्ञापन सौंपते हुये अंकुर वर्मा ने कहा कि साधन न होने के कारण दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, पंजाब सहित देश के अनेक हिस्सों से लाखों की संख्या में श्रमिक सपरिवार इस भीषण गर्मी में पैदल यात्रा करने को अभिशप्त है। ऐसे में कांग्रेंस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिये कांग्रेस की ओर से एक हजार बसों को चलाये जाने की अनुमति मांगा है। दुर्भाग्य से अभी तक सरकार और शासन स्तर पर अनुमति नहीं मिल सकी है और श्रमिक जान पर खेलकर यात्रा करने को मजबूर है। मांग किया कि मजदूरों के हित में तत्काल प्रभाव से बसों को चलाने हेतु अनुमति प्रदान किया जाय। कहा कि अब तक 60 से अधिक श्रमिक हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकार मानवीय संवेदना के स्तर पर कांग्रेंस की ओर से बसों को चलाने की शीघ्र अनुमतिदे जिससे श्रमिकों को उनके गृह जनपदों तक सुरक्षित भेजा जा सके।
अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ प्रेमशंकर द्विवेदी, संदीप श्रीवास्तव, अनिल कुमार भारती, सचिन शुक्ल, विकास वर्मा, अलीम अख्तर, लवकुश, अभिषेक सिंह, आदि शामिल रहे। ज्ञापन सौपते समय शारीरिक दूरी का कडाई से पालन किया गया।
About The Author
◆श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिये कांग्रेस ने लगाया 1 हजार बस◆प्रशासन से अनुमति के…