प्राणघातक हमले का आरोपी कटटा कारतूस के साथ गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन मे पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया शिवप्रताप सिंह के प्रवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र की टीम ने प्राण घातक हमले मे बाछित फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी की हासिल की है ।पुलिस उसके पास से घटना मे प्रयुक्त एक अदद 315 बोर तमंचा व ज़िंदा कारतूस बरामद कर आरोपी को जेल भेजा ।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर छः निवासी सिराज अहमद पुत्र मो उमर के ऊपर तीन दिन पूर्व रात करीब साढे आठ बजे बाईक सवार मुहल्ले का ही कादिर पुत्र मो हसन अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर उसे गाली गुप्ता देते हुऐ फायर झोक दिया था।आरोपी बादी की बहन को एक वर्ष पूर्व भगा ले गया था उसी रंजिश मे उसने ऐसा किया पुलिस इस मामले मे एक नामजद समेत तीन लोगो के बिरुद्ध प्राण घातक हमने सहित अन्य धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियो को गिरफ्तार करने का प्रयास कर कर रही थी बीती रात प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र उपनिरीक्षक बिन्धयाचल प्रसाद बीरेन्द्र यादव अभिषेक यादव शिवकुमार यादव ने हरैया बभनान मार्ग पर स्थित रव्ई पुलिया के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक अदद तमंचा 315बोर तथा एक कारतूस बरामद कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि घटना मे शामिल अन्य लोगो की तलाश जारी है।
About The Author
बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन मे…