फोन पर सूचना मिलते ही राहत सामाग्री लेकर पहुंच रहे है विधायक प्रतिनिधि -सुनील पांडेय
कप्तानगंज बस्ती।
समूचे देश में फैली कोरोना वायरस संक्रामण बीमारी के बचाव में चल रहे लॉकडाउन में विधायक सीए सीपी शुक्ल के प्रतिनिधि कप्तानगंज सुनील पांडेय जरूरत मंदों में लगातार राहत सामाग्री पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर कर रहे है। फोन पर कहीं से सूचना मिल रही है तो राहत सामाग्री लेकर पहुंच रहे है।
विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडेय ने बताया कि कप्तानगंज विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला जी के निर्देश पर कप्तानगंज विधानसभा में लगातार भ्रमण कर जरूरत मंदों में मोदी जी किट पहुंचाया जा रहा है। फोन पर भी कहीं से सूचना मिलती है तो तुरन्त राहत सामाग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। सेतु एप को लोगों की मोबाइल में डाउनलोड कराया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हो सके।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती।समूचे देश में फैली कोरोना वायरस संक्रामण बीमारी के बचाव में चल रहे लॉकडाउन…