बस्ती:कप्तानगंज में निरंतर जारी है कोटेदार किचन की सेवा
बस्ती।। जिले के कप्तानगंज ब्लाक अंतर्गत गौरा गांव के पास हाइवे पर प्रवासी नागरिकों को जलपान व भोजन कराने का कार्य कोटेदार संघ द्वारा लगातार जारी है।
बताते चले अन्य प्रदेशों से अपने घर जा रहे प्रवासी नागरिकों को भोजन पानी कराने की मुहिम चला रहे कोटेदार संघ द्वारा दूसरे दिन भी बाहर से आ रहे लोगों को जलपान व भोजन कराया जा रहा है।
इसी क्रम में समाजसेवी राम नयन यादव ने कोटेदार संघ के समर्थन में आकर शारीरिक व आर्थिक सहायता देते हुए प्रवासी नागरिकों की सेवा में उपस्थित दर्ज करायी है। कोटेदार संघ के जिला महामंत्री सुरेंद्र यादव व मंत्री मोहम्मद करीम सहित अन्य कोटेदारों ने समाजसेवी राम नयन यादव के कार्यों की सराहना की एवं इस परिस्थिति में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि कोटेदार संघ के तरफ से निरंतर सेवा जारी है और अभी यह किचन आगे भी चलता रहेगा।
जिससे आने वाले सभी प्रवासियों को भोजन पानी मिलता रहे।
इस दौरान कोटेदार संघ कप्तानगंज के ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह,भुनेश्वर प्रसाद,अजय कुमार,तिलकराम,गजाधर, बिजेंद्र मिश्रा,कमलेश,नंदलाल,राम प्रकाश, कबीन्द्र चौदरी,मेहंदी हसन,शिव पूजन,तिलकराम वर्मा,हजारी लाल,आदित्य मिश्रा, बलराम,शांति देवी,दिनेश चौबे, राम शब्द यादव,जगदीश,महेश कुमार सहित अन्य कोटेदार मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती।। जिले के कप्तानगंज ब्लाक अंतर्गत गौरा गांव के पास हाइवे पर प्रवासी नागरिकों को…