बाइक की ठोकर से महिला की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत,मुकदमा दर्ज
बस्ती । सोमवार को रामजानकी मार्ग पर स्थित अगौना में सड़क पर जा रही महिला बाइक की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गयी जिसकी जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस को दिये गये तहरीर में निरंजन निवासी अगौना थाना कलवारी ने लिखा है कि उसकी 65 वर्षीय दादी सत्यभामा सड़क पर जा रही थी तभी अपाची बाइक संख्या यूपी 51 एके 3404 के चालक सत्येन्द्र राय निवासी घोरंग संतकबीर नगर ने ठोकर मार दिया। जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उन्हे लेकर जिला चिकित्सालय गये जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर कर दिया। थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक मनोज दुबे को दिया गया है।
About The Author
बस्ती । सोमवार को रामजानकी मार्ग पर स्थित अगौना में सड़क पर जा रही महिला…