महुआडॉड गौ आश्रय केन्द्र पर पशुओं को दिए चारा, मनरेगा मजदूरों को राहत सामाग्री
कलवारी बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महुआडांड में गौ आश्रय केन्द्र पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ० प्र० आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यश सिद्धार्थ सिंह ने पशुओं को चारा दिया। मनरेगा मजदूरों को राहत सामाग्री दी।
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक वीमारी में लोगों के साथ पशुओं की स्थिति ठीक नही है। बेजुवान पशुओं के देख रेख में कोई कमी न होने पायेI जरूरत पड़ी तो और सहयोग किया जायेगा।
उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में इन्सान के साथ ही पशुओं की भी स्थिति ठीक नहीं है। गौशाला की देख रेख कर रहे लोगों से सिद्धार्थ सिंह ने आग्रह किया कि बेजुबानों की सेवा में कोई कमी न होने पाये। जरूरत पड़ी तो और सहयोग किया जायेगा। गौशाला में वाउन्ड्री वाल बना रहे मनरेगा मजदूरों में राहत सामाग्री का वितरण किया। इस दौरान सामग्री वितरण में अभिषेक सिंह , गौरव सिंह , शिखर सिंह ,मानवेन्द्र सिंह ,अमित सिंह , विकास सिंह आदि ने योगदान दिया ।
About The Author
कलवारी बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महुआडांड में गौ आश्रय केन्द्र पर पहुंचे…