यशोदा एजुकेशनल एकेडमी के छात्र नें नवोदय प्रवेश परीक्षा पास कर विद्यालय का बढ़ाया मान
कलवारी, बस्ती। जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत भेड़वा ऐलिया में स्थिति यशोदा एजुकेशनल एकेडमी के छात्र कन्हैया चौधरी नें जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
जिले से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सीमित संसाधन में बेहतर परिणाम देनें वाले यशोदा एजुकेशनल एकेडमी से कन्हैया चौधरी का नवोदय में चयन से अभिभावकों नें समस्त अध्यापकों को बधाई दी है। अभिभावकों ने कहा कि बेहतर परिणाम का श्रेय विद्यालय के समस्त स्टाफ को जाता है। यह अध्यापकों के कठिन परिश्रम का ही परिणाम है।
वहीं विद्यालय के अध्यापकों नें कहा कि कन्हैया चौधरी नें परीक्षा पास कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत भेड़वा ऐलिया में स्थिति यशोदा एजुकेशनल एकेडमी…