यहां टिड्डियों के झुण्ड ने कई किसानों के फसल को पहुंचाया नुकसान
गायघाट, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के गायघाट में शनिवार को टिड्डियों के दल ने जबरदस्त हमला किया। बताया गया कि अम्बेडकर नगर से झुण्ड के झुण्ड टिड्डियों का दल जनपद की सीमा में घुसा और गायघाट, कुदरहा, कलवारी, नगर बाजार, कुसौरा, अगौना के आसपास के इलाकों में इनका ताण्डव देखा गया। जब कि गायघाट में टिड्डियों ने कुछ किसानों के सब्जी के पौधे को चट कर गयी। स्थानीय प्रशासन की ओर से किसानों को पहले ही आगाह किया गया था कि जनपद में टिड्डियों का हमला हो सकता है।
टिड्डियों को लेकर भयभीत किसान, थाली, घण्टी और वाहनों के हॉर्न बजाकर टिड्डियों को भगाने में जुट गये। कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी किसानों के सहयोग से इसे भगाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान कोई थाली बजाकर तो कोई तेज आवाज में डीजे बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिस करता नजर आया।
गायघाट निवासी पप्पू सोनकर ने बताया कि दूसरे का खेत एक फसल बोने के लिए पैसा पर लिया है। लगभग तीन बीघा सरपुतिया व बोड़ा का पौधा टिड्डियों ने चट कर लिया है।
वहीँ शीला सोनकर ने कहा कि हमने भी एक बीघा सरपुतिया व कोंहड़ा बैठाया था जो कि टिड्डियों ने नस्ट कर दिया।
गायघाट में मुन्नर सोनकर, भेरू, चन्दर, भगवानदास सहित कई किसानों के सब्जी की फसल को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया।
About The Author
गायघाट, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के गायघाट में शनिवार को टिड्डियों के दल ने जबरदस्त…