रास्ते के विवाद में घर मे घुसकर की पिटाई मुकदमा दर्ज
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र ऐनपुर गांव में रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर उपजे बिबाद मे हुई घर घुसकर मारपीट हो गयी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के चार लोगो के बिरुद्ध अपराध संख्या 62/20 धारा 323,325,504,506,452 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के ऐनपुर गांव निवासी सतिराम वर्मा ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि बृहस्पतिवार की शाम को चकरोड को ऊंचा करने के लिए अपने निजी खर्चे से मिट्टी डाल रहे थे। तभी गांव के राम उजागिर, हरिहर, पवन, प्रदीप आये और गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर लोगो ने मारा पीटा जिससे कुछ महिलाओ को भी चोटे आयी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर चारो लोगो के बिरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर बिबेचना शुरू कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की गहराई से जांच परताल की जा रही है।
About The Author
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र ऐनपुर गांव में रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर उपजे बिबाद…