रोपे पौध, किया पर्यावरण बचाने का आवाहन
बस्ती। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रेम त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री धनवंतरी औषधि केंद्र तथा फैक्चर क्लीनिक पर कार्यरत सोनू कुमार ने दुबौलिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव में करीब 25 घरों पर जाकर निशुल्क आम, नीम, अमरूद आदि पौधे वितरित किया। पौध वितरण के साथ कुछ चिन्हित स्थानों पर पौधे भी लगाए और उन को सुरक्षित रखने के जरूरी कदम उठाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रेम त्रिपाठी ने बताया इस धरा पर मानव जीवन हरे पेड़ों के बिना बेकार है जिस तरह लोग नासमझी के चलते हरे पेड़ों को काट रहे हैं उसी तरह प्रकृति भी मानव जीवन को प्रभावित कर रही। इस मौके पर जैशराज मौर्या,शशिधर द्विवेदी, बड़े मुन्ना, उमाशंकर, दयाशंकर पाण्डेय, हनुमंत लाल तिवारी, देवब्रत सिंह, प्रमोद, रिकू शर्मा उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के…