व्यापार मण्डल के महामंत्री व पत्रकार सोनू पांडेय ने जरूरत मंदों में वितरित की राहत सामाग्री
दुबौलिया बस्ती। कोरोना वायरस संकमण बीमारी के बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन में व्यापार मण्डल चिलमा के महामन्त्री व आज समाचार पत्र के रिर्पोटर सोनू पांडेय ने जरूतमंदों के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। समाज में कोई परिवार भूखा न रहेI इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई। कोरोना वायरस जैसे संक्रामण बीमारी के बचाव के लिए लॉकडाउन किया है। ऐसे व्यापार मण्डल चिलमा के कर्मठ महामंत्री व रिर्पोटर सोनू पांडेय ने अपना हाथ बढ़ाया है। उहोंने बताया कि जरूरतमंदो में राहत सामाग्री का वितरण किया जा रहा है। किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को सूचित कर सकता है। उसकी मदद लिए पूरी टीम खड़ी है।
श्री पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रामण बीमारी से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर घरों में रहने की अपील किया जा रहा है।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। कोरोना वायरस संकमण बीमारी के बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन में व्यापार…