शिव सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लू पाण्डेय ने घर पर ही जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने का किया आह्वान
बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए शिव सैनिकों ने अपने पदाधिकारियों से कावड़ यात्रा रद्द करने की अपील किया। लक्ष्मी गुप्ता के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने निर्मली कुंड मंदिर आयोजित बैठक में वरिष्ठ शिवसेना पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र पाण्डेय उर्फ लल्लू पाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी संगठनों ने एकमत होकर इस वर्ष कावड़ यात्रा स्थगित करने पर सहमति जताई है। शासन ने भी इस पर स्थगन का ही फैसला किया है। श्री पाण्डेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भक्त घर पर ही रहकर शिव का जलाभिषेक करें और पूजा-पाठ आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं। वरिष्ठ कार्यकर्ता जिला प्रमुख संजय मद्धेशिया ने कहा शिव सेना लगातार इस वर्ष कावड़ यात्रा रद्द करने की मांग कर रही है। तथा अन्य संगठनों से भी सहयोग के लिए चर्चा करते रहने का आह्वान किया। कोरोना वायरस की मार आज पूरी दुनिया चल रहा है ऐसे में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस दौरान शिवसैनिकों ने सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी ध्यान रखा। बैठक में मुख्य रूप से जगन्नाथ वैश्य, रामप्रकाश, डब्ल्यू, राज कुमार आदि उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए शिव सैनिकों ने अपने पदाधिकारियों से…