संजाफी देवी सेवा संस्थान ने कराया गांवों को सेनेटाइज, जरूरतमंदों में सहयोग जारी
बस्ती। सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि लगातार तीसरी बार 17 मई तक बढा दिये जाने और बस्ती जनपद रेड जोन मैं आ जाने के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की मुश्किलें बढ गई है। ऐसे कठिन समय में सामाजिक संगठन संजाफी देवी सेवा संस्थान की ओर से अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र सिंह के संयोजन में फुटहिया, महरीपुर, रिठिया, दुबखरा आदि गांवों को सेनेटाइज कराने के साथ ही मास्क, साबुन आदि का वितरण किया गया। लोगों को आश्वस्त कराते हुए अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र सिंह ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को संजाफी देवी सेवा संस्थान की ओर से खाद्यान्न उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिससे कोई परिवार भुखमरी का शिकार न होने पाये।
इस मौके पर मुख्य रूप से एपीएन पीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, डा. आनन्द प्रताप सिंह, डा. प्रशान्त चौधरी, अंकित मिश्र, अक्षय प्रताप सिंह, बेचन सिंह, गोपाल यादव, ऋषभ प्रताप सिंह, राहुल चौधरी आदि ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुये अपना योगदान दिया।
About The Author
बस्ती। सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि लगातार तीसरी बार 17 मई तक बढा दिये…