संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकता मिला युवक का शव, जिला अस्पताल में मौत
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी मुस्तहकम गांव में एक 20 वर्षीय युवक घर में छत की कुण्डी से लटक गया। परिजन आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर ले गये जहाँ डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल में चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर गांव में पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
जानकारी के मुताबिक कलवारी मुस्तहकम गांव निवासी संतराम का 20 वर्षीय बेटा साजन घर में छत की कुंडी से लटक गया। परिजन आनन फानन में उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने साजन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि हम लोग एक शादी समारोह में परिवार के साथ गये थे। सुबह शादी समारोह से बेटा घर चला आया। दोपहर में 12 बजे के करीब हम लोग घर पहुंचे तो देखा कमरा बन्द था। आवाज लगाने पर कोई आवाज नही आयी तो हम लोगों नें खिड़की से देखा तो बेटा साजन छत की कुंडी से लटक रहा था। दरवाजे को तोड़कर उसे नीचे उतारकर आनन फानन में परिजन अस्पताल ले गये जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना गांव पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी मुस्तहकम गांव में एक 20 वर्षीय…