संदिग्ध परिस्थित मे युवक की मौत,मचा हड़कम्प
दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरैया बक्सी गांव मे रविवार की देर रात एक अठ्ठारह वर्षीय युवक की घर मे संदिग्ध परस्थित मे मौत हो गई घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया हालांकि मौत को लेकर गांव मे तमाम चर्चांए हो रही है ।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी दिनेश पुत्र राजेंद्र उम्र 18 वर्ष की घर मे ही देर रात संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गई,परिजनों के अनुसार उ अचानक तबीयत खराब हुई जब तक इलाज के लिए ले जाते तब तक मौत हो गई जबकि गांव में मौत के कारण को लेकर तरह-तरह ल की चर्चा हो रही है.मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया मामले मे प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म गौड का कहना है मृतक युवक दिन भर धूप मे काम किया था घर जाकर खूब पानी पी लिया थोडी देर बाद चक्कर आया और घबराहट हुई और उसकी मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
About The Author
दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरैया बक्सी गांव मे रविवार की देर रात एक अठ्ठारह वर्षीय…