सपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ सिंह मझियार गांव में पहुंच कर प्रशासन से जल जमाव से निजात दिलाने की मांग
बरसात से गांवों में चारों तरफ भरा पानी
पशुओं के चारे के साथ धान की रोपाई में संकट
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के मझियार में सरयू नहर खंड की लापरवाही एवं नाले की जमीन पर नहर निर्माण कर नाले के निकासी के रास्ते को बंद होने के कारण पानी भरा हुआ है। जल जमाव के कारण किसानों को पशुओं के चारे के साथ धान की रोपाई करने में संकट खड़ा हो गया।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्वार्थ सिंह मझियार गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नहर खंड की लापरवाही एवं नाले की जमीन पर नहर निर्माण कर नाले के निकासी के रास्ते को बंद करने की वजह से मझियार के दर्जनों घरो पर जल भराव की वजह से संकट हो गया। जिससे किसागों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि मझियार गांव में जल जमाव की वजह से किसान परेशान है। गांव के चारों पानी भरा हुआ है। लोगों के पशुओं के चारे की समस्या व धान की रोपाई नही है। नाले के रास्तों को बन्द कर दिया। प्रशासन ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए तुरन्त जल निकासी की व्यवस्था कराये। जिससे लोगों को राहत मिल सके।
इस मौके पर रमापति दुबे , सुखराम , जामवंत यादव, रामबाबू पांडेय , राजेन्द्र यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
बरसात से गांवों में चारों तरफ भरा पानी पशुओं के चारे के साथ धान की…