हनुमान सिंह के मौत पर लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना
विक्रमजोत बस्ती।
छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खतमसराय के ग्राम प्रधानपति व होटल युवराज पैलेस के निदेशक मुण्डेरीपुर निवासी हनुमान सिंह की शनिवार को शाम अयोध्या जनपद के देवकाली स्थित आवास पर विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी । श्री सिंह परिवार के साथ देवकाली स्थिति आवास पर रहते थे सूत्रों की माने तो वह अपने आवास पर थे किसी कार्य को करते हेतु अचानक बिजली का तार के सम्पर्क में आकर गम्भीर रूप से झुलस गये । परिजन आनन फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय अयोध्या ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।श्री सिंह की मौत की सूचना उनके पैतृक निवास मुंडेरीपुर पहुंचते ही घर में चीख पुकार मच गई तथा गांव व आसपास के तमाम गावों के लोग पहुंच गएऔर सभी लोग स्तब्ध रह गए कि इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई।श्री सिंह अपने पीछे मां, पत्नी के अलावा एक पुत्र व दो पुत्री छोडकर चले गए उनके असामयिक मृत्यु से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर परिवार को ढ़ाढस बंधाया और उनके प्रति शोक संबेदना ब्यक्ति किया।
About The Author
विक्रमजोत बस्ती।छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खतमसराय के ग्राम प्रधानपति व होटल युवराज पैलेस…