ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिये 160 शिक्षक प्रशिक्षित
बस्ती। बीआरसी हरैया के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए 160 शिक्षकों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में संदर्भदाता एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, सुनील बौद्ध, डॉ श्री नारायन मिश्र और डॉ योगेश सिंह ने विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को पुनः मुख्य धारा में लाने के विविध तरीके बताए। संदर्भदताओं द्वारा शिक्षण को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए बुनियादी एवं उच्च स्तरीय लेखन, मुहावरे एवं लोकोक्तियों का लेखन में प्रयोग, प्रतीकों को समझ के साथ व्यवस्थित रूप से लिखना, भाव, विचारों और अनुभवों को मूर्त रूप देना, सुंदर, सुडौल और स्पष्ट लेखन सिखाना, धारा प्रवाह गति से लिखने का अभ्यास, विराम चिन्हो का उचित प्रयोग, कलम पकड़ने का तरीका, चिंतन एवं तर्कशीलता, क्रमबद्धता, रोचक तथा प्रेरक आत्मकथा, यात्रा वृतांत, जीवनी आदि चीजें बताई गईं। प्रशिक्षण सकुशल संपन्न कराने में बीआरसी कार्यालय के राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, राजेश वर्मा, दिवाकर सिंह, जमुना, राकेश आदि ने सहयोग किया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, वैभव मिश्र, आनंद सिंह डेविड, राकेश सिंह, रामबोध उपाध्याय, प्रशान्त मणि सिंह, सत्य नारायण, वंश गोपाल, शशांक दूबे, मनीष पाण्डेय, वीरेंद्र, विपिन शुक्ल, आदित्य सिंह, अवनीश ओझा, ओम प्रकाश, बृजेश, पीयूष, निशांत, उपेंद्र तिवारी, आशीष सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, अजीत, मिंटू, मेराज, रामपाल,विपुल, अफजाल, भानू, आरती, शैलजा सिंह, ज्योति, एकता, जया, वंदना, सरिता वर्मा, सिमरन, मंजूरानी, मीरा चौधरी, सुरभि, आदि उपस्थित रहे।