सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में उठे जमीनी मुद्दे
नरेन्द्र बहादुर अध्यक्ष, उदय प्रताप पाल मंत्री बने
बस्ती 25 अक्टूबर। शुक्रवार को सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ एवं पेेंशनर एसोसिएशन उ.प्र. का अधिवेशन मालवीय रोड स्थित सेलिब्रेशन मैरज हाल के सभागार में सम्पन्न हुआ। वक्ताओं ने अधिवेशन में सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और समाधान पर जोर दिया। दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी सूर्यभान सिंह की देख रेख में पदाधिकारियों का चयन हुआ। सर्व सम्मत से नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय अध्यक्ष, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उदय प्रताप पाल मंत्री, देवनरायन प्रजापति सम्प्रेक्षक निर्वाचित घोषित किये गये।
अधिवेशन में प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल. कुशवाहा, महामंत्री ओ.पी. त्रिपाठी ने सेवा निवृत्त कर्मचारियोें की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के निस्तारण, भुगतान के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर एक माह की सीमा में उसे निर्धारित किया जाय, उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराया जाय। प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल. कुशवाहा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। चुनाव अधिकारी सूर्यभान सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियोें को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया.
मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने अधिवेशन का उद्घाटन करते हुये कहा कि सेवा निवृत्त कर्मचारियोें की समस्याओं का निराकरण त्वरित होना ही चाहिये. कहा कि सरकार ने भी समस्याओं के निस्तारण हेतु अनेक पहल किया है। सेवा निवृत्त कर्मचारी समाज की महत्वपूर्ण कड़ी है। द्विवार्षिक अधिवेशन में उन्हें मांग पत्र सौंपा गया जिस पर उन्होने समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेद और यूनानी विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग लोगों ने अपनी जांच कराया. उन्हें औषधि भी दिया गया। डा. वीरेन्द्र कुमार वरूण, डा. रवि जायसवाल ने स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि उपलब्ध कराया। फार्मासिस्ट राम प्रकाश पाठक, रामललित, प्रेमनाथ ने योगदान दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, स्टेनोग्राफर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ पाण्डेय, अवधेश यादव, सुभाष चन्द्र यादव, का. के.के. श्रीवास्तव, का. के.के. तिवारी आदि ने अधिवेशन में अपने विचार रखे।