लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर माझा खुर्द टांडा पुल के पास भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 13 घायल
किछौछा दरगाह शरीफ से वापस लौट रहे थे बस व ऑटो में सवार जायरीन
कलवारी, बस्ती। थाना क्षेत्र के लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर टांडा पुल के पास माझा खुर्द मोड़ पर बस, बुलेरो व ऑटो अनियंत्रित होकर आपस मे टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह वह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकलते हुए एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बड़ी दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन भी सक्रिय हुआ घटनास्थल पर एडीएम प्रीति पाल चौहान, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी, सीएमओ आरएस दूबे के साथ ही सर्किल के चार थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना का जायजा लेते हुए राहत व बचाव कार्य पहुंचाते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई। साथ ही अन्य यात्रियों को वहान की व्यवस्था करते हुए उनके गंतव्य तक भेजा गया।
घटना शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे की है जब अम्बेडकर नगर के किछौछा दरगाह शरीफ से जायरीनों को लेकर लौट रही बस अभी लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर टांडा पुल के माझा खुर्द मोड़ के पास पहुची थी। जहां ऑटो व बुलेरो को ओवर टेक करते समय अनियंत्रित होकर आपस मे टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना इतनी तेज थी कि आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। दुर्घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे समाजसेवी प्रेम त्रिपाठी ने दुर्घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी व स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। ऑटो में सवार लोग पानी मे पलटने के कारण डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन बच्चों को पानी से बाहर निकाला। लोगों ने बताया जिस समय यह गाड़ियां आनियंत्रित हुई उस समय सामने की तरफ से आ रहा एक ई रिक्शा भी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया।
बस अंबेडकर नगर जिले के किछौछा दरगाह शरीफ से किरीब 65 जायरीनों को लेकर गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के लिए वापस लौट रही थी। वहीं ऑटो भी किछौछा दरगाह शरीफ से सिद्धार्थ नगर व बस्ती जिले के लोग लेकर वापस लौट रही थी। बोलोरो मे सवार संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना निवासी अमित कुमार चौबे लखनऊ से अपने गांव मड़पौना जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों गाड़ियां ओवरटेक करने के चक्कर में आनियंत्रित हुई और एक दूसरे से टकराते हुए इधर-उधर सड़क के नीचे खाई में पलट गई। वहीं बस चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना के दौरान यह हुए घायल
दुर्घटना में कुल 15 लोग घायल हुए जिसमे फातिमा, मुबारक अली, निसार अहमद, राजमा खातून, हसन रजा, हसीना बानो, सलमान, जलरुन्निशा, रहमंतुल्ला, कुतमुन तारा, सना खातून, जैफुल्ला, सवेरुन्निशा, मोहम्मद कप्तान, बुसरा के अलावा बुलोरो सवार संतकबीर नगर जनपद के घनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना निवासी अमित कुमार चौबे शामिल रहे।
दुर्घटना के दौरान दो की मौत
घायलों का ससामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में इलाज के दौरान टेम्पो में सवार बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया उर्फ करमहिया गांव निवासी 70 वर्षीय रामचन्द्र गौतम को मृत घोषित कर दिया। वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जनपद बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया उर्फ करमहिया गांव निवासी 35 वर्षीय नजमा खातून को मृत घोषित कर दिया।