कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा स्थगित
हरैया बस्ती। अक्षय तृतीया से शुरु होने वाले श्रीराम महायज्ञ व सात दिवसीय राम कथा का कार्यक्रम कोविड 19 के चलते स्थगित कर दिया गया।
मखौड़ा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं सदैव पर्यटकों व समय समय पर श्रद्धालुओं से भरा रहने वाला मखौड़ा धाम व मनोरमा नदी का घाट सुनसान है ।
महायज्ञ के संयोजक मंदिर के पुजारी सूर्य नरायण दास वैदिक ने बताया कि श्री राम महायज्ञ की पताका एक महीने भर पहले लगायी गयी थी । देश में कोरोना महामारी नामक भारी विपत्ति आने से भारत सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के चलते इस वर्ष अन्य कार्यक्रमों की तरह यज्ञ व राम कथा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है । प्रभु श्रीराम की इच्छा रही तो सब कुछ ठीक होने पर अगले वर्ष नियत समय पर बड़े उल्लास के साथ राम कथा व महायज्ञ शुरू कराया जाएगा ।
About The Author
हरैया बस्ती। अक्षय तृतीया से शुरु होने वाले श्रीराम महायज्ञ व सात दिवसीय राम कथा…