बस्ती में मारपीट में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत पढ़े पूरी खबर जाने पूरा मामला
बस्ती ।लालगंज व पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मारपीट की दो घटनाएं पहले ही हुई थीं लेकिन दोनों घटनाओं में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई तो दोनों गांवों में हड़कंप मच गया। पुलिस दोनों मामलों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
लालगंज थाना क्षेत्र के बाघापार के राजस्व गांव कुढ़वा में भूमि विवाद के कारण शुक्रवार को हुए मारपीट में घायल युवक 18 वर्षीय रामबख्श की शनिवार को मौत हो गई। वहीं उसकी मां, भाई व पत्नी का इलाज चल रहा है। पुलिस मृतक के भाई पलटन की तहरीर पर गांव के ही रामनवल, इंद्रपाल, धनपाल, रामप्रसाद व राजन राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। तहरीर के अनुसार राम नवल चौधरी व पलटन के बीच भूमि विवाद चल रहा था। शुक्रवार को कोनी चौराहे के पास दोनों के पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मामला टल गया था लेकिन देर रात 11 बजे आरोपी घर में घुसकर रामबक्श, फूलचंद, मां गुलाबी देवी व पत्नी सरोजा देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए थे।
मारपीट में घायल रामप्रीत ने लखनऊ में तोड़ा दमपुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया गांव में 14 जून को रामप्रीत व धर्मेंद्र के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लाकर शांतिभंग में चालान कर दिया था। 16 जून को मारपीट में घायल 45 वर्षीय राम प्रीत को खून की उल्टी होने लगी। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय बस्ती पहुंचाया था, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहीं भी हालत में सुधार ने देख लखनऊ के लिए ले जाना था लेकिन गरीबी के कारण परिजन उसे घर वापस ले आए थे।
About The Author
बस्ती ।लालगंज व पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मारपीट की दो घटनाएं पहले ही हुई…