बुढ़वा मंगल मेले को लेकर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक
बस्ती। सिद्ध पीठ श्रृंगी नारी समय माता मंदिर परिसर में क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कोरोनावायरस से बचाव हेतु बुढ़वा मंगल मेला ना लगाने के संदर्भ में गणमान्य लोगों व दुकानदारों से अपील की और श्रद्धालुओं से अपने अपने घरों में पूजा पाठ करने की सलाह दी ।
रामायण काल से सिद्ध पीठ श्रृंगी नारी में आषाढ़ मास के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल मेले के नाम से एक बड़ा मेला लगता चला रहा है । इस मेले में महिलाएं समय माता मंदिर में पूरी लपसी की कड़ाही चढ़ाकर अपने परिवार के सुखमय जीवन की मनौती मांगती हैं वही नवविवाहित जोड़े विवाह का मौरचढ़ाकर अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली की प्रार्थना करते हैं कहा जाता है सच्चे मन से मागी गई मनौती माताजी पूर्ण करती है बहुत दुखद है कि कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया में लाखों लोग काल के गाल में समा गए, इस बीमारी से बचने का मात्र तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग वह स्वयं से बचाव करना इसी बात को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने मंदिर परिसर में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की है।दुकानदारों को मेलामे न आनेके लिए निर्देश दिया।
बैठक में व्यापक पुलिस बल सब इंस्पेक्टर राममिलन पांडे समाजसेवी शिव शंकर मिश्र बृजराज शुक्ला अनंत कृष्ण पांडे रिंकू सिंह मंदिर के पुजारी राजू बाबा संतोष पांडे जय नारायण सिंह राम धीरज यादव बृजेंद्र नारायण पांडे देव दीपक पांडे पपड़ गुप्ता राम नारायण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
About The Author
बस्ती। सिद्ध पीठ श्रृंगी नारी समय माता मंदिर परिसर में क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह की…