सपा नेता ने जालौन के गोलगप्पे बेचने वाले युवक को राहत सामाग्री के साथ दी नगद धनराशि
दुबौलिया बस्ती। सपा के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह लोगों की सहायता करने में रात दिन एक करके जुट गये है। लोगों के घरों के चौखट तक पहुंचकर राहत सामाग्री व मॉक्स वितरण करने में जुटे हुए है।
दुबौलिया के डेईडीहा बाजार में तीन साल से जालौन जिले का रहकर एक परिवार गोलगप्पे बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लॉकडाउन के चलते दुकान बन्द हो गई। उसे उमींद थी कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन से राहत गिल जायेगी और हम परिवार के साथ घर चले जायेगे। लॉकडाउन बढ़ने से उसके सामने समस्या खड़ी हो गई। सूचना मिलते ही सपा के वरिष्ठ नेता व आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ ने राहत सामाग्री व नगद धनराशि देकर हर सम्भव मदद करने आश्वासन दिया।
युवक ने बताया कि हम जालौन से परिवार के साथ आकर डेर्डडीहा में तीन वर्षों से रह रहे है। गोलगप्पे का ठेला लगाकर गांव-गांव घूम कर बेचते थे। उसी से हमारे परिवार का भरण पोषण होता था। लॉकडाउन के चलते हम लोग अपने गांव नही जा पा रहे है। जितना बचाकर रखे थे उतना खर्च हो गया।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। सपा के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह…