बैठक में 21 साल बाद मिले एक बैच के सैकड़ों सहपाठी, खुशी से भावुक हुए लोग

इंजीनियर, डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, व्यवसाई के साथ सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैं लोग

Google News
बैठक में 21 साल बाद मिले एक बैच के सैकड़ों सहपाठी, खुशी से भावुक हुए लोग

बहादुरपुर, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के कलवारी में स्थित झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इन्टर कालेज में शुक्रवार को 21 साल पहले 2003 बैच में इसी कालेज में सहपाठी रहे बड़ी संख्या में युवाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में सहपाठी मौजूद रहे जो 2003 बैच में इसी कालेज के छात्र रहे। बैठक का आयोजन 2003 बैच के छात्र रहे रामनाथ के द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता वर्तमान प्रधानाचार्य आज्ञाराम चौधरी ने किया। इस दौरान 21 साल पहले कालेज की यादें पुनः ताजा हुई तो सभी भावुक हो गए और उनकी आंखे खुशी से नम हो गई। बैठक के दौरान सभी ने मिलकर विद्यालय के लिए प्रधानाचार्य को एक आरओ भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक अजय कुमार चौधरी ने किया।

IMG_20241102_115742

यह भी पढ़ें: आंख नाक कान गला जांच करेंगी आशा, जल्द होंगी प्रशिक्षित

बता दें झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इन्टर कालेज कलवारी में 2003 बैच में छात्र रहे रामनाथ वर्तमान में कानपुर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एक प्लान के तहत विगत 3 माह पूर्व से ही 2003 बैच के सभी सहपाठियों से संपर्क करने का प्रयास किया और यह प्लान तैयार किया कि दीपावली के अवसर पर जिस कालेज में साथ पढ़े वहीं पर एक बैठक का आयोजन किया जाए। बैठक का उद्देश्य एक दूसरे से संपर्क व पुरानी यादों को ताजा करने के साथ ही विद्यालय के लिए भी कुछ योगदान करने का प्रयास रहा। बैठक में 100 से अधिक की संख्या में जब लोग पहुंचे तो 21 साल पहले क्लास रूम की यादें ताजा हो गई। आज भी सभी उसी क्लास में बैठे थे जहां कभी सहपाठियों के साथ शिक्षा ग्रहण किया, किन्तु आज अधिकांस लोग किसी न किसी पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर तो कोई शिक्षक, जनप्रतिनिधि, व्यवसाई व विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में अपनी सेवा दे रहा है। इसमें अधिकांस चेहरे ऐसे थे जो समय के अनुसार काफी बदल गए थे लेकिन नाम आज भी सभी के जेहन में याद था। हर कोई एक दूसरे से मिले अपने बारे में शेयर किया तो पुरानी यादें ताजा होने के साथ ही सभी भावुक हो उठे और खुशी से शायद सभी की आंखे नम थी। इस तरह के आयोजन को लेकर लोग रामनाथ का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: झिनकू लाल इंटर कॉलेज में विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

IMG_20241102_115955

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व होमगार्ड से 5 लाख वसूलाः मांगने पर दिया धमकी

विद्यालय प्रधानाचार्य आज्ञाराम चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए आयोजक मंडल का धन्यबाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन की प्रति वर्ष जरूरत है जिससे सभी छात्रों को एक दूसरे से मिलने का अवसर मिल सके। हमारा भी प्रयास होगा कि विद्यालय के पूर्व छात्र रहे लोगों के लिए साल में एक बार बैठक का आयोजन जरूर करवाया जाए।

यह भी पढ़ें: पीएचसी बहादुरपुर में स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

IMG_20241102_120004

यह भी पढ़ें: प्यार परवान चढ़ा तो कुछ इस तरह एक दूजे के हुए प्रेमी युगल

बैठक के मुख्य आयोजक रामनाथ ने कहा कि काफी समय से इस आयोजन का प्रयास चल रहा था। सभी साथियों से संपर्क स्थापित किया गया तो दीपावली का अवसर ही सुलभ लगा। आज बड़ी संख्या में सहपाठी जब पहुंचे तो उनसे एक साथ मिलकर काफी अच्छा लगा। हमारा प्रयास होगा कि समय समय पर विद्यालय परिसर में पूर्व छात्रों की एक बैठक होती रहे और जिस विद्यालय में हम शिक्षा ग्रहण किये उसके लिए भी कुछ सहयोग किया जाए। रामनाथ ने सभी सहपाठियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में मुख्यरूप से सत्येन्द्र मोदनवाल, गिरिजा शंकर अग्रहरि, अफरोज अहमद, मनीष चौधरी, पंकज गुप्ता, कमलेश चौधरी, परवेज़ अहमद, आफताब अहमद, प्रदीप चौधरी, सूरज चक्रवर्ती, आनंद वर्मा, महेंद्र चौधरी, सत्येन्द्र कुमार, धनंजय नायक, त्रिपुरारी नायक, सुनील नायक, विकास श्रीवास्तव, अखिलेश चौधरी, राजेश पटेल, रत्नेश चौधरी, दिवाकर चौधरी, रत्नेश सिंह, मनोज सिंह, सुनील वर्मा, संदीप दूबे, पलकधारी चौधरी, अकरम, मोहम्मद स्वालेह, प्रेम जी यादव, राम लक्ष्मण वर्मा, महेंद्र अग्रहरि, कमलेश वर्मा, कमलेश मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, पंकज कुमार, अनूप मिश्र, अखिलेश चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में 2003 बैच के छात्र मौजूद रहे।




Tags:

About The Author

Latest News

Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी...
HDFC Kishor Mudra Loan 2024 || अब घर बैठे पाए 10 लाख तक का लोन || HDFC बैंक की यह योजना है सबसे बेहतर
Vande Bharat Train|| Bhartiya Railway || अब सफर को और आरामदायक बनाएगा रेलवे का यह नया अपडेट, आप भी जानें
Cibil Score Kaise Badhaye: पर्सनल लोन Personal Loan के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी?
UP Weather: UP के इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम, झमाझम बारिश, आंधी तूफान व ओले का भी अलर्ट
Vivo Phone का नया धमाका, अब आ रहा दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y38 5G स्मार्टफोन
Shikshamitra News: यहां बीएसए नें शिक्षामित्र की सेवा सामाप्ति का दिया निर्देश, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान